ठूठीबारी। साधन सहकारी समिति ठूूूूठीबारी में यूरिया खाद लेने के लिए किसानों में होड़ लग गया जिससे हंगामा खड़ा हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस किसानों को समझा बुझाकर खाद वितरण शुरु कराया। वहीं कुछ ही घण्टो में यूरिया खाद का स्टाक खत्म हो गया। और खाली हाथ लौटना पड़ा किसान को अपने घर
ठूठीबारी साधन सहकारी समिति पर शुक्रवार को सुबह करीब छः बजे से किसान बिना खाए पिए ही खाद के इंतजार में लाइन में खड़े रहे जब सुबह करीब दस बजे गोदाम खुलते ही यूरिया लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जल्दी यूरिया लेने की होड के चलते हंगामा खड़ा हो गया जिससे यूरिया वितरण करने में दिक्कतें आने लगी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस किसानों को समझा बुझाकर लाइन लगवाकर खाद का वितरण शुरू कराया। समिति में केवल 450 बोरी यूरिया उपलब्ध थी। जबकि किसानों की संख्या इससे कहीं अधिक थी। एक ही मशीन से वितरण होने के कारण प्रक्रिया धीमी रही। इससे किसानों में आक्रोश देखा गया।
समिति के सचिव बिक्की यादव ने कहा कि किसानों की मांग के अनुसार यूरिया की अतिरिक्त आपूर्ति की जरूरत है। तभी सभी किसानों को समय पर खाद मिल सकेगी।
( 0 ) - Comments