महाराजगंज जिले के नौतनवा खनुवा बार्डर पर तस्करी के बरामद किए गए चाइनीज लहसुन के एक बड़े खेप को कस्टम विभाग ने नष्ट कर दिया है। यह कार्रवाई नौतनवा कस्टम विभाग द्वारा की गई, जिसमें विभिन्न स्थानों से बरामद चाइनीज लहसुन को नौतनवा गैस गोदाम के पास नष्ट कर दिया गया। कुल मिलाकर लगभग 1400 बोरी चाइनीज लहसुन को इस कार्यवाही के तहत नष्ट किया गया।
इस सम्बंध में कस्टम विभाग के डीसी वैभव सिंह ने जानकारी दी कि बरामद चाइनीज लहसुन की जांच लैब द्वारा की गई थी। लैब की रिपोर्ट के अनुसार, यह साबित हूआ को लहसुन खाने योग्य नहीं था और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इस रिपोर्ट के आधार पर, कस्टम विभाग ने सभी लहसुन को सुरक्षित तरीके से नष्ट करने का निर्णय लिया। नष्ट किए गए लहसुन कुल 1400 बोरी था।
इस मौके पर नौतनवा कस्टम अधीक्षक एसके पटेल और पुष्पेन्द्र समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। एसके पटेल ने बताया कि विभिन्न स्थानों से मिली लहसुन की खेपों को लैम्ब में भेजा गया था और रिपोर्ट मिलने के बाद, सभी लहसुन को नष्ट करने की प्रक्रिया पूरी की गई। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में पूरी सतर्कता बरती गई ताकि किसी भी तरह का स्वास्थ्य खतरा उत्पन्न न हो सके। जिससे यह प्रतीत होता है की अवैध वस्तुओं के खिलाफ की जा रही सख्त निगरानी और विभाग द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं
( 0 ) - Comments