news-details
महराजगंज

झरही नदी बाई पास रोड की किनारे बनी पटरी पर कटान

Advertisement

आधा अधूरा नाली निर्माण में नही लगे ढक्कन

ठूठीबारी। दो दिनों हो रही लगातार बारिश से झरही नदी उफान पर है। जिससे झरही नदी बाई पास रोड के किनारे की पटरी पर कटान हो रही है।जिससे बाई रोड सड़क पर संकट मंडरा रहा  है। ग्रामीण दो वर्ष पूर्व बनी टू लेन सड़क की गुणवत्ता की कलई खुलने लगी है। लोग करदाई संस्था लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्य पर सवालिया निशान उठाने शुरू कर दिए है। जबकि नाली का काम आधा अधूरा के बिना ढक्कन लगाए छोड़ दिया गया है। 
ठूठीबारी कस्बे के अंदर जाम की समस्या से निजात के लिए 20 दिसंबर 2021 में झरही नदी से नो मैन्स लैंड तक करीब चार करोड़ की लागत से 850 मीटर बाई पास सड़क का निर्माण कार्य कराया गया। जिसका लोकार्पण वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी व सिसवा विधायक प्रेम सागर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस बाई पास रोड के बन जाने से कस्बेवासियो को आवागमन में काफी राहत व कारोबार में मदद मिली। कस्बे के दिनेश रौनियार, धर्मेंद्र जायसवाल, लक्ष्मी चौधरी, राधेश्याम पांडेय, कुलदीप निगम, प्रदीप निगम, संतोष रौनियार, रिंकू, सुनील चौधरी,योगेंद्र तिवारी, बबलू पांडेय, वसीम खान,असलम राइन, विशाल कुमार आदि लोगो ने बताया कि सड़क बन जाने से ग्रामीण बेहद खुश है। मानक की गुणवत्ता का ख्याल भी रखा जाना चाहिए। बरसात के बाद से ही सड़क के किनारे टूटने लगे, नाली का पूरा काम किए बिना कारदाई संस्था कम छोड़ कर चली गई। सड़क के किनारे की मिट्टी दरक कर पानी के बहाव में बह गई है। ग्रामीणों ने नाली निमार्ण कार्य के साथ ढक्कन को अति शीघ्र पूरा कर पटरी में बने गड्ढों की मरम्मत कराकर आवागमन सुचारू बनाने की अपील की है।

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Mr. Rajkumar Gupta

Journalist

Reporter Maharajganj

( 0 ) - Comments

Leave Comments