ठूठीबारी। ठूठीबारी-नौतनवा मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार परिवहन बस ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पड़ोसी मुल्क नेपाल नवलपरासी जिले के मुडेरवा निवासी सलमान उम्र 40 मंगलवार की सुबह मजदूरी करने ठूूूूठीबारी साइकिल से आ रहे थे की अंग्रेजी शराब की दुकान के पास ठूूूूठीबारी नौतनवां रोड़ पर एक तेज रफ्तार परिवहन की बस टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गये ग्रामीणों ने आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से निचलौल सीएचसी में भर्ती कराया। इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया की बस को कब्जे में ले लिया गया है तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही किया जायेगा।
( 0 ) - Comments