news-details
महाराजगंज

उपनिबंधक पर करोड़ों के राजस्व घोटाले का आरोप, कांग्रेस ने की जांच की मांग


महराजगंज। नौतनवा तहसील में भूमि रजिस्ट्री में अनियमितता और करोड़ों के राजस्व घोटाले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उपनिबंधक संदीप गोड के खिलाफ जांच की मांग की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध जताया और गंभीर आरोप लगाए।

जिलाध्यक्ष विजय सिंह ने आरोप लगाया कि उपनिबंधक द्वारा भूमि की नवईत में हेरफेर कर बैनामा किया जा रहा है। व्यावसायिक और आवासीय भूमि को कृषि भूमि दिखाकर रजिस्ट्री की जा रही है, जिससे सरकार को स्टांप शुल्क में भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्टांप शुल्क की हेराफेरी से सरकारी खजाने को करोड़ों की चपत लगी है। साथ ही आरोप लगाया कि उपनिबंधक अपने चहेतों से धन उगाही कर नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि अनुसूचित जनजाति की भूमि का अवैध रूप से बैनामा किया गया है, जो पूरी तरह गैरकानूनी है। कांग्रेसजनों ने मांग की कि किसी वरिष्ठ अधिकारी से निष्पक्ष व स्थलीय जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कोई कार्रवाई नहीं की, तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष शरद सिंह, मीडिया प्रभारी जयप्रकाश लाल, उपाध्यक्ष विनोद सिंह, शिवपूजन, गंगाजल चौरसिया, कपिलदेव शुक्ला, शरदेंदु पाण्डेय, नगर अध्यक्ष विजयकांत आदि कई कांग्रेस नेता शामिल रहे।

  • Tags
  • #आक्रोश#

You can share this post!

author

Pt. Vijay Sharma

By Reporter Bhaiya

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments