ठूठीबारी। कस्बा स्थित राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण से ढोल बाजे के साथ भगवान खाटू श्याम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। वही रथ पर बनी भगवान खाटू श्याम की झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा। जगह-जगह श्रद्धालु भक्त निशान शोभा यात्रा में शामिल खाटू श्याम की रथ पर पुष्प वर्षा करते रहे। शोभा यात्रा मंदिर परिसर से होते हुए ठूूूूठीबारी नौतनवां मुख्य तिराहे से होकर विंदा मैरेज हाल उत्सव स्थल पहुँची । शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु खाटू श्याम का जयकारे लगा रहे थे। हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो उठा था।
निशान शोभायात्रा के अध्यक्ष दीपक गोयल ने बताया कि देश में अमन, शांति व आपसी भाईचारा बना रहे, इसके लिए खाटू श्यामजी की निशान शोभा यात्रा निकाली गई ।इसका उद्देश्य सामाजिक सद्भाव व आपसी भाईचारे को बनाए रखना है।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष दीपक गोयल, आशुतोष रौनियार, सन्नी सिंह, दीपू निगम, प्रखर सिंह, अश्वनी निगम, सत्यम कसौधन, शैलेन्द्र कसौधन , बैजनाथ जायसवाल, ग्राम प्रधान अजय कुमार, घनानंद जायसवाल , अश्वनी रौनियार , राकेश निगम, श्यामू पासवान , संजय गुप्ता, परमानंद गुप्ता, सोनू गुप्ता, अमरनाथ मद्देशिया, चंद्रभान निगम, गोरख नाथ रौनियार, राजेश रौनियार, सन्नी सिंह, योगेश अग्रवाल, सहित श्याम परिवार के अन्य सदस्य , महिलाये व स्थानीय गणमान्य उपस्थित रहे ।
( 0 ) - Comments