news-details
महाराजगंज

नाग पंचमी पर श्रद्धालुओं ने की नाग देवता की पूजा


महराजगंज। जिले भर में मंगलवार को नाग पंचमी का पर्व श्रद्धा और परंपरा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने नाग देवता की पूजा कर उन्हें दूध, लावा, कुश और दूर्वा अर्पित किए। घरों में मंडप बनाकर बालू और सरसों से अभिमंत्रित घेरा तैयार किया गया और सर्पों के आगमन व अनिष्ट से रक्षा की प्रार्थना की गई।

स्थानीय श्रद्धालुओं ने बताया कि नाग पूजा करने से व्यक्ति को भय, रोग और कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है। सनातन परंपरा में देवी-देवताओं के साथ ही प्रकृति और जीव-जंतुओं की पूजा का विशेष महत्व है। नाग पंचमी पर नाग देवता की आराधना कर लोग सुख, समृद्धि और पारिवारिक सुरक्षा की कामना करते हैं।
पंडित अवधेश पांडेय ने कहा कि यह पर्व केवल धार्मिक नहीं, बल्कि पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। नाग पूजा से जहां आध्यात्मिक लाभ मिलता है, वहीं यह पर्व जीव-जंतुओं के प्रति संवेदना और प्रकृति संतुलन की भावना को भी मजबूत करता है। इससे सांपों के प्रति करुणा और समझ भी बढ़ती है।

  • Tags
  • #नाग पंचमी#

You can share this post!

author

Pt. Vijay Sharma

By Reporter Bhaiya

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments