ठूठीबारी। गोरखपुर जोन के पुलिस उप महानिरीक्षक आनंद कुलकर्णी ने शुक्रवार की दोपहर कोतवाली ठूठीबारी का वार्षिक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। सिपाहियों की बैरक चेक करते हुए वहां रहने वाले कर्मचारियों की जानकारी ली।साथी ही मैस में गए उन्होंने प्रतिदिन के मेन्यू को चेक किया। शौचालय व कोतवाली परिसर की सफाई व्यवस्था देखने के बाद उन्होंने कंप्यूटर कक्ष, साइबर अपराध व महिला डेस्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साइबर ठगी की घटनाओं की जानकारी करने के साथ ही उनका निस्तारण कैसे किया गया। चेक किया और थाना समाधान दिवस पर दर्ज होने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उपनिरीक्षकों के आवास चेक करने के बाद हवालात का निरीक्षण किया। मालखाना में हथियारों एवं अन्य रिकॉर्ड के रखरखाव को सही करने के साथ हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की निगरानी रखने के निर्देश दिए।
6 माह से अधिक की लम्बित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण करे आईजीआरएस प्रणाली पर प्राप्त शिकायतों की जांच हेतु सम्बन्धित जांच अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर गुणवत्ता के आधार पर जांच करें, फोन द्वारा व थाने पर बात न करे वही दर्जनों ग्राम चौकीदारों को टार्च और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना, सीओ अनुज कुमार सिंह,कोतवाली प्रभारी महेंद्र कुमार मिश्रा,ओम प्रकाश गुप्ता, गौरव कन्नौजिया, अखिलेश वर्मा ,धर्मेंद्र , नीलेश, अरूण चौधरी सहित अन्य थानों के प्रभारी मौजूद रहे।
.......
ग्राम चौकीदार
गीता देवी , रीता देवी,सुदामी देवी, लोकई चौधरी,देवी सरन,राजू , रामदेव, शिवचरण चौधरी,महेंद्र आदि लोग
( 0 ) - Comments