महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के नेतृत्व में रविवार को जनपद के सभी विभागीय अधिकारियों ने जिले के सबसे दुर्गम गांव सोहगीबरवा का दौरा कर जनकल्याण शिविर में भाग लिया। इस शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं को मौके पर सुना गया और समाधान हेतु त्वरित निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी की पहल पर लगे जनकल्याण शिविर में सभी विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और लाभ दिलाने के लिए आवेदन स्वीकार किए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 350 लोगों का उपचार किया गया और पांच क्षय रोगियों को पोषण किट दी गई। पांच लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, 12 वृद्धावस्था पेंशन, 5 निराश्रित महिला पेंशन व 12 व्यक्तिगत शौचालय के लिए आवेदन प्राप्त हुए।
डीएम ने बताया कि पूर्व में इस क्षेत्र में 4205 आयुष्मान कार्ड, 434 पीएम आवास, 161 सीएम आवास और विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत लाभ दिया जा चुका है। उन्होंने सोहगीबरवा, शिकारपुर और भोथहा गांवों को शत-प्रतिशत योजनाओं से आच्छादित करने का संकल्प दोहराया। शिविर हर माह आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से संवाद कर पुलिस सहायता और सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। बाद में जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर अगस्त अंत तक कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। शिविर में सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, डीएफओ निरंजन सुर्वे, एसडीएम निचलौल नंद प्रकाश मौर्य, डीडीओ बीएन कन्नौजिया सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
( 0 ) - Comments