महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जननी सुरक्षा योजना, मातृ-शिशु मृत्यु दर, टीकाकरण, वीएचएसएनडी, एनसीडी, संभव अभियान, आयुष्मान कार्ड, क्षय रोग उन्मूलन सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है। जनपद में राज्य औसत से कम संस्थागत प्रसव पर नाराजगी जताते हुए नौतनवा, सदर, सिसवा व पनियरा के एमओआईसी को चेतावनी देने का निर्देश दिया। साथ ही गर्भवती महिलाओं का शत–प्रतिशत पंजीकरण ई-कवच पोर्टल पर कराने व अपडेट रखने का निर्देश भी दिया। टीकाकरण की समीक्षा में डीएम ने बैकलॉग समाप्त कर यू-विन पोर्टल अद्यतन करने को कहा। सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने वाले सभी बच्चों को बीसीजी का टीका समय से लगाकर मंत्रा ऐप पर फीडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ई-संजीवनी कार्यक्रम के तहत सीएचओ व मेडिकल ऑफिसरों को न्यूनतम टेली कंसल्टेंसी सुनिश्चित करने को कहा। ओपीडी संचालन में नियमितता बरतने की हिदायत दी गई। वहीं 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए विशेष कैंप लगाने का निर्देश भी सीएमओ को दिया गया। टीबी उन्मूलन के तहत स्पूटम जांच बढ़ाने, आरबीएसके टीम के स्कूल भ्रमण में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, कृमि उन्मूलन अभियान को प्रभावी बनाने व ग्राम प्रधानों को जोड़ने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, एसीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. राकेश कुमार, क्षय रोग अधिकारी डॉ. वीरेंद्र आर्या सहित सभी एमओआईसी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
( 0 ) - Comments