news-details
महाराजगंज

डीएम ने डीडी कृषि कार्यालय में अव्यवस्था पर जताई नाराजगी, लगाया फटकार


महराजगंज। जिलाधिकारी ने मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा डिप्टी डायरेक्टर कृषि कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दोनों कार्यालयों की कार्यप्रणाली का गहनता से जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिया।

डायट में निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी सत्र समयबद्ध और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किए जाएं, जिससे प्रशिक्षु शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मिल सके। इसके बाद डीडी कृषि कार्यालय पहुंचने पर वहां की अव्यवस्था देखकर डीएम नाराज हो गए। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए अभिलेखों के समुचित प्रबंधन और कार्यालय परिसर को स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की भी समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि जनपद के 5,51,042 किसानों को अब तक 1,551.48 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने योजना की पारदर्शिता और समयबद्धता बनाए रखने पर बल दिया।
उन्होंने बीज वितरण, पीएम कुसुम योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण सहित विभिन्न कृषि योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी ली और संबंधित पटल सहायकों को दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि कार्यालयों की सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव और योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय से किसानों तक पहुंचाना अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
 

  • Tags
  • #निरीक्षण#

You can share this post!

author

Pt. Vijay Sharma

By Reporter Bhaiya

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments