news-details
महाराजगंज

श्रावण मास को लेकर डीएम ने कटहरा मंदिर का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताई सख्ती


महराजगंज। श्रावण मास और पहले श्रावणीय सोमवार को लेकर श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ के मद्देनजर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने रविवार को कटहरा खास स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर परिसर, यात्री निवास, अमृत सरोवर, शौचालय एवं अन्य व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर की दुकानों को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। वहीं शौचालय में गंदगी पाए जाने पर नाराजगी जताई और तत्काल सफाई सुनिश्चित कराने को कहा। उन्होंने परिसर की नियमित सफाई, स्वच्छता और श्रद्धालुओं के लिए पेयजल प्वाइंट बढ़ाने के निर्देश दिए। मंदिर के निकट अमृत सरोवर में पर्याप्त जल न होने की स्थिति पर जिलाधिकारी ने जल भरवाने का निर्देश दिया। सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील न मिलने पर उन्होंने तत्काल मरम्मत व संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही मंदिर की भीड़ प्रबंधन और संपूर्ण व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया।
निरीक्षण से पूर्व जिलाधिकारी ने भगवान शिव का दर्शन कर पूजन-अर्चन एवं जलाभिषेक किया। उन्होंने जनपदवासियों की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना भी की। कटहरा खास मंदिर जनपद के सबसे प्राचीन शिव मंदिरों में शामिल है। सावन के प्रत्येक सोमवार को यहां रात 12 बजे से श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग जाती है। पूजन से पूर्व साधु-संतों द्वारा पूजा कर मंदिर का कपाट खोला जाता है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार, एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार, तहसीलदार पंकज शाही, नायब तहसीलदार देश दीपक तिवारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 

  • Tags

You can share this post!

author

Pt. Vijay Sharma

By Reporter Bhaiya

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments