news-details
महाराजगंज

डीएम ने नकलविहीन व शांतिपूर्ण परीक्षा कराने का दिया निर्देश


महराजगंज। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में आगामी 27 जुलाई, रविवार को प्रस्तावित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आरओ/एआरओ परीक्षा को शांतिपूर्ण, शुचितापूर्ण और नकलविहीन ढंग से सम्पन्न कराने का निर्देश दिया।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा सम्पन्न होगी। सभी केंद्र व्यवस्थापक, सहायक केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने उत्तरदायित्व को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी, इसलिए सभी अधिकारी सावधानीपूर्वक कार्य करें।
डीएम ने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं को अपनी निगरानी में समय से पूर्ण कराएं। केंद्रों पर प्रकाश, सफाई, शुद्ध पेयजल, और निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए जनरेटर आदि की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि वे स्वयं परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लें।
उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों की जिम्मेदारी अत्यधिक बढ़ जाती है, उनका प्रशिक्षण समय से कराया जाए। इसके लिए उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्र में केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी, वह भी परिचय पत्र के आधार पर।
बैठक में लोक सेवा आयोग प्रयागराज से आए अनुभाग अधिकारी संतोष कुमार ने परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देशों की बिंदुवार जानकारी दी। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ड्यूटी में लगाए गए पुलिस बल की जानकारी साझा की। बैठक में एडीएम न्यायिक, सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

  • Tags

You can share this post!

author

Pt. Vijay Sharma

By Reporter Bhaiya

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments