महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट के स्ट्रांग रूम वेयरहाउस/गोदाम का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षित भंडारण व्यवस्था एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम में सुरक्षा गार्डों की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, नियंत्रण कक्ष, विद्युत सुरक्षा व्यवस्था, तथा प्रवेश व्यवस्था का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिया कि स्ट्रांग रूम में केवल अधिकृत कर्मियों को ही नियमानुसार प्रवेश की अनुमति दी जाए और इसकी सख्ती से निगरानी की जाए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सीसीटीवी प्रणाली की 24×7 क्रियाशीलता सुनिश्चित हो, जिससे किसी भी समय निगरानी संभव हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि सुरक्षा गार्डों की प्रभावी तैनाती, बिजली आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था, सीसीटीवी कंट्रोल रूम की कार्यशीलता, तथा रोस्टर के अनुसार कार्मिकों की ड्यूटी पूरी तरह निर्धारित मानकों के अनुरूप होनी चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जुलाई 2024 की मासिक निरीक्षण रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत की जाए। इस अवसर पर अपर उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र गौतम, श्रीरामकेर सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
( 0 ) - Comments