news-details
महाराजगंज

समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम-एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण


महराजगंज। लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2025 को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने नगर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सेंट जोसफ स्कूल, लिटिल फ्लावर स्कूल, बिशप एकेडमी, दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज चौक बाजार और महराजगंज इंटर कॉलेज में परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, मेडिकल टीम की तैनाती सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि यूपी लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार सभी इंतजाम समय पर और सटीक रूप से पूरे कर लिए जाएं। डीएम ने बारिश की स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक फ्रीस्क्रिनिंग व्यवस्था और जलजमाव से निपटने के लिए अधिशासी अधिकारी को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।
डीएम ने यह भी कहा कि कोई भी अभ्यर्थी प्रतिबंधित सामग्री लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश न करे। केंद्र व्यवस्थापकों को साफ-सुथरे कक्ष, समुचित प्रकाश, शौचालय, जेनरेटर, क्लॉक रूम और बायोमैट्रिक सत्यापन के लिए पर्याप्त मशीनें तथा कार्मिक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने परिवहन स्थलों पर कर्मियों की तैनाती कर अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक सही जानकारी देने को कहा। एसपी सोमेंद्र मीना ने केंद्रों की सुरक्षा और परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने पर जोर देते हुए पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिले में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर एक केंद्र व्यवस्थापक, सह व्यवस्थापक, स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। साथ ही पांच जोनल अधिकारियों के रूप में एसडीएम को नामित किया गया है। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी व केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

  • Tags
  • #परीक्षा#

You can share this post!

author

Pt. Vijay Sharma

By Reporter Bhaiya

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments