महराजगंज। श्रावण मास में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए मंगलवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने निचलौल क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध पंचमुखी इटहिया मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया और श्रावण मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।
डीएम व एसपी ने मंदिर परिसर, जलाभिषेक स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधा व ट्रैफिक प्रबंधन समेत तमाम व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से पूरी की जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मंदिर प्रबंधन समिति से संवाद के दौरान डीएम ने उनकी आवश्यकताओं को गंभीरता से सुना और प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। एसपी सोमेन्द्र मीणा ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए बताया कि मेले में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जाएगी, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंदिर प्रांगण में स्वच्छता बनाए रखने और व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने पर विशेष जोर दिया।
( 0 ) - Comments