महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष शर्मा मंगलवार को विद्युत विभाग की विशेष समीक्षा बैठक करेंगे। यह समीक्षा जनशिकायतों के निस्तारण के संदर्भ में होगी, जिसमें लंबित व त्वरित समाधान योग्य शिकायतों पर विशेष जोर रहेगा। डीएम ने जनसामान्य से अपील की है कि वे अपनी विद्युत संबंधी शिकायतें उनके सीयूजी नंबर 9454417546 पर एसएमएस या व्हाट्सएप के माध्यम से भेज सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1912 पर दर्ज शिकायतों को भी बैठक में शामिल किया जाएगा। डीएम द्वारा शिकायतों की गुणवत्ता और निस्तारण की स्थिति की विभागीय अधिकारियों के साथ बिंदुवार समीक्षा की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर शिकायत का समाधान समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिल सके।
( 0 ) - Comments