महराजगंज। कोल्हुई थाना क्षेत्र के केसौली गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर से अचानक दर्जनों सांप निकल आए। यह चौंकाने वाली घटना मनौवर हुसैन के घर की है, जो फिलहाल सऊदी अरब में कार्यरत हैं। घर में उस समय उनकी पत्नी और बच्चे मौजूद थे। जैसे ही सांपों को देखा गया, परिवार में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत सांप पकड़ने वाली टीम को सूचना दी गई।
राहत और बचाव टीम ने मौके पर पहुंचकर घर की गहन तलाशी ली, तो दर्जनों नवजात सांप मिले। इसके अलावा सांपों के कई अंडे भी बरामद किए गए, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि ये सभी सांप हाल ही में अंडों से बाहर निकले हैं। टीम ने सावधानीपूर्वक सभी सांपों को एक-एक कर बाहर निकाला और सुरक्षित रूप से पकड़ लिया।
घटना की जानकारी जैसे ही गांव में फैली, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। सभी लोग इस बात से हैरान थे कि आखिर एक ही घर में इतने सारे सांप कैसे पहुंच गए। बाद में वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और सभी सांपों को जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया। गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। फिलहाल वन विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि सांप घर में कैसे पहुंचे और क्या आसपास कहीं और भी ऐसे मामले हो सकते हैं।
( 0 ) - Comments