news-details
महाराजगंज

इंसुलेटर क्षतिग्रस्त होने से 12 घंटे बाधित रही बिजली सप्लाई 


रिपोर्टर राजकुमार गुप्ता 
ब्यूरो /महराजगंज 

 
ठूूूूठीबारी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मनिकापुर फिडर का इंसुलेटर बुधवार की भोर में क्षतिग्रस्त हो गया जिससे क्षेत्र में 12 घंटे बिजली सप्लाई बाधित रहा उपभोक्ता उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे। ठूूूूठीबारी विद्युत उपकेंद्र में मनिकापुर फिडर से मोहनापुर, रमगढवां,लक्ष्मीपुर, शीशगढ़,डगरुपुर, खैरटवां, खैरहवां जंगल,नवडिहवां, भगतपुरवां, पिपरहवां,खैराटी,कजडहवां,
जिगिनिहवां,सीहाभार,धुमठवां,
पडरहवां,निबिअहवां आदि गांवों में बिजली सप्लाई दी जाती है। बुधवार की भोर तीन बजे क्षेत्र में गरज तटक के साथ झमाझम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 
पियारीडीह गांव के पास पोल पर लगें इंसुलेटर ब्लास्ट हो गया जिससे क्षेत्र के गांवों में बिजली सप्लाई बाधित हो गया। इस संबंध में ठूठीबारी विद्युत उपकेंद्र जेई रजनीश गोंड ने बताया की क्षतिग्रस्त इंसुलेटर को ठीक करके बिजली सप्लाई बहाल कर दिया गया है।

  • Tags

You can share this post!

author

Raj Kumar Gupta

By Reporter Bhaiya

Reporter Bhaiya

( 0 ) - Comments

Leave Comments