महराजगंज। सदर विकास खंड में कार्यरत 23 रोजगार सेवकों ने अपने तीन माह से रुके मानदेय के भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजा है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बीडीओ द्वारा जानबूझकर भुगतान रोका जा रहा है और जब सेवकों ने मानदेय की जानकारी लेने की कोशिश की तो उन्हें अपमानजनक व्यवहार का सामना करना पड़ा। जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद के नेतृत्व में सेवकों ने बीडीओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन भी सौंपा।
जिलाध्यक्ष ने कहा की रोजगार सेवकों का 21 जुलाई को उनका मानदेय भुगतान होना था, लेकिन बीडीओ ने कमीशन न देने के कारण भुगतान रोक दिया। जिलाध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया गया है कि बीडीओ ने मुख्यमंत्री को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे सेवकों में आक्रोश है।
सेवकों ने बताया कि जब वे कार्यालय पहुंचे और मानदेय की बात की, तो बीडीओ ने उनसे अभद्र भाषा में बात की। उनका कहना है कि यह केवल मनमानी और भ्रष्टाचार का मामला है। वहीं दूसरी ओर बीडीओ का कहना है कि जिन रोजगार सेवकों का मानदेय रोका गया है, उन्होंने कार्य नहीं किया है। इसलिए भुगतान नहीं किया गया। इस विषय पर पूर्व में भी कई बार बातचीत हो चुकी है।
इस दौरान चिंटू प्रसाद, ओम प्रकाश आर्य, दिनेश कुमार, प्रमोद विश्वकर्मा, राकेश, राजेश वर्मा, नागेंद्र चौधरी, बाबू राम, अंजली, रंजू पटेल, सुनीता, कमलेश यादव, ओम प्रकाश सिंह, परमजीत, असगर अली, संगीता गुप्ता, सीमा पांडेय आदि रोजगार सेवक मौजूद रहे।
( 0 ) - Comments