news-details
महाराजगंज

सावन महोत्सव में दिखा उत्साह, महिलाओं ने दिखाया हुनर


महराजगंज। सावन के पावन महीने में नगर के एक होटल में आयोजित भव्य सावन महोत्सव में महिलाओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। यह आयोजन अपने आप में अनूठा था, जिसमें लगभग 50 महिलाओं ने हिस्सा लेकर डांस, मेंहदी और विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व मिसेज यूपी रैना जायसवाल और डॉ. नंदिता मिश्रा ने किया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक सावनी रंगों और गीतों के साथ हुई। महिलाओं ने पारंपरिक और आधुनिक नृत्य शैलियों में नृत्य प्रस्तुत किए, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।

मेंहदी प्रतियोगिता में भी महिलाओं ने अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। सुंदर और कलात्मक डिजाइनों ने सभी को आकर्षित किया। इसके साथ ही विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और उनके उत्साह को प्रेरणादायक बताया। मिसेज यूपी रैना जायसवाल ने कहा कि सावन का महीना उत्सव और उमंग का प्रतीक है, और इस आयोजन के माध्यम से महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिला। वहीं डॉ. नंदिता मिश्रा ने कहा कि “ऐसे आयोजन महिलाओं के बीच सौहार्द और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं।इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए कई गणमान्य महिलाएं भी उपस्थित रहीं, जिनमें डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, डॉ. कृष्णा, डॉ. ज्योत्सना ओझा, डॉ. निरुपमा उपाध्याय और डॉ. प्रीति प्रमुख रहीं। 

  • Tags
  • #मेंहदी प्रतियोगिता#

You can share this post!

author

Pt. Vijay Sharma

By Reporter Bhaiya

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments