फरहान व आकाश ने बढ़ाया एक्सल एकेडमी का मान
-एएमयू व बीएचयू की प्रवेश परीक्षा में मिली सफलता पर सम्मानित
महराजगंज। आजाद नगर स्थित एक्सल एकेडमी विद्यालय के छात्र फरहान और आकाश ने प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों की प्रवेश परीक्षाएं उत्तीर्ण कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। सोमवार को विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में दोनों मेधावी छात्रों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया।
फरहान ने एएमयू और आकाश ने बीएचयू प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। दोनों छात्र वर्तमान में कक्षा 8 उत्तीर्ण कर चुके हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य दशरथ गुप्ता ने उनकी सफलता को प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि ऐसी उपलब्धियां अन्य छात्रों को भी कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करती हैं।
समारोह में शिक्षक मनीष प्रजापति, कमलेश यादव, मकसद अली सिद्दीकी, निधि गुप्ता, सलोनी पटेल, अनीता शर्मा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव अभिषेक विश्वकर्मा उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधक ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
( 0 ) - Comments