रिपोर्टर राजकुमार गुप्ता
ठूूूूठीबारी। साधन सहकारी समिति मंगलापुर जो डगरुपुर में स्थित है। समिति पर सोमवार की सुबह 2 सौ बोरी डीएपी खाद आया जैसे ही इसकी जानकारी क्षेत्र के किसानों को हुआ तो मंगलवार की भोर में ही समिति पर हजारों किसानों की भीड़ जुट गई। किसानों की भारी भीड़ देख सचिव व समिति अध्यक्ष बरगदवां थाने से खाद वितरण में पुलिस से सहयोग की मांग किया जिस पर मंगलवार की सुबह पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में खाद वितरण होना शुरु हुआ। वहीं खाद के लिए परेशान क्षेत्र के किसान समिति अध्यक्ष रविन्द्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में साधन सहकारी समिति के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को पत्र भेजकर समिति पर प्रयाप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की मांग किया। उन्होंने ने बताया की साधन सहकारी समिति
मंगलापुर,डगरुपुर अन्तर्गत कुल 11 ग्राम पंचायतों के 32 मजरे निहित है जिसमें कुल खेतों का क्षेत्रफल लगभग 6 हजार है इसके वावजूद केवल दो सौ बोरी डीएपी खाद 10 टन आवंटन किया जा रहा है। जिला स्तरी अधिकारियों द्वारा समाचार पत्रों में सूचना दी जा रही है की जिले में खाद की कोई कमी नहीं है सूचना प्रसारित कर किसानों और विभाग के जनप्रतिनिधियों के बीच दरार डालने की कोशिश व किसानों को भ्रमित किया जा रहा है। जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। इस दौरान विभूति यादव,राम आशीष, शंभू यादव, गंगासागर, रामरतन,राजू सहानी, रमेश चौधरी,रामशकल सहानी, राजेश यादव,लक्ष्मण, हरिश्चंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।
( 0 ) - Comments