ठूूूूठीबारी। निचलौल तहसील क्षेत्र के गड़ौरा गांव स्थित बहुद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड में खाद वितरण के दौरान सचिव की मनमानी के खिलाफ किसानों ने जमकर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया किसान राधेश्याम सुदामा ,अजीत, सरवन गुप्ता राकेश गुप्ता, प्रमिला ,सुमित्रा अनिल, रामहरक ,रामगोपाल बिंद्रावती ,संजीत ,सोनू, संजय ने बताया की हम लोग रात से ही खाद पाने के लिए लाइन में लगे थे, लेकिन शनिवार सुबह जब वितरण शुरू हुआ तो आधे किसानों को ही खाद दिया गया। बाकी किसानों के दस्तावेज सचिव ने फाड़ कर बाहर फेक दिया और मौके से भाग निकले। किसानों ने सचिव पर बड़े किसानों और खाद तस्करों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया है। खाद वितरण के दौरान छोटे और गरीब किसानों को जानबूझकर नजर अंदाज किया गया। गुस्साए किसानों ने जिला कृषि अधिकारी को स्पीड पोस्ट के जरिए लिखित शिकायत भेजकर सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ ही खाद वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने की अपील
( 0 ) - Comments