रिपोर्टर राजकुमार गुप्ता
किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी
ठूूूूठीबारी। साधन सहकारी समिति मंगलापुर जो डगरुपुर में स्थित है। किसान गेहूं, मसुरी व तिलहन की खेती कर रहे हैं लेकिन डीएपी खाद न मिलने से खेती प्रभावित हो रही है जिससे क्षेत्र के किसान परेशान हैं। साधन सहकारी समिति मंगलापुर के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया की इस समिति के अंतर्गत 11 ग्राम पंचायतों में 32 मजरे अंकित है 15 टन डीएपी खाद का मूल्य विभाग को जमा करने के बाद भी केवल दो सौ बोरी डीएपी खाद विभाग द्वारा साधन सहकारी समिति को भेजीं गई भारी संख्या में किसानों के बीच खाद दो सौ बोरी ऊंट के मुंह में जीरा के समान साबित हो रहा है। किसानों को समय पर खाद न मिलने से आक्रोशित हैं। जगदीश मिश्रा, धनंजय त्रिपाठी, सुनील गुप्ता, सत्तार, गफ्फार, अरविंद यादव,असलम खान राजाराम गुप्ता, इंद्रेश यादव, विभूति यादव,राजाराम यादव आदि ने संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द प्रयाप्त मात्रा में समिति को खाद उपलब्ध कराने की मांग किया है अगर समय से विभाग समिति पर प्रयाप्त खाद उपलब्ध नहीं करता है तो क्षेत्र के किसान उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
( 0 ) - Comments