उर्वरक दुकानों पर छापा: उल्लंघन पर विक्रेताओं को चेतावनी
-जिला कृषि अधिकारी ने कई दुकानों का किया निरीक्षण
-स्टॉक, बिक्री रजिस्टर, लाइसेंस और रेट लिस्ट की हुई जांच
-नियमों के उल्लंघन पर दी गई चेतावनी, आगे भी जारी रहेगा अभियान
महराजगंज। जिले में किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध कराने और बिक्री में पारदर्शिता बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में बुधवार को जिला कृषि अधिकारी एसपी सिंह के नेतृत्व में जिले की कई उर्वरक दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकानों में उर्वरकों की उपलब्धता, स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर, लाइसेंस और रेट लिस्ट की जांच किया।
निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानों पर अनियमितताएं पाई गईं, जिस पर संबंधित विक्रेताओं को चेतावनी दी गई और सुधार के निर्देश दिया। जिला कृषि अधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसान हितों के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि नियमों का पालन करें और तय मूल्य पर ही उर्वरक बेचें। साथ ही किसानों से अपील की कि वे उर्वरक खरीदते समय तय दर पर ही लेन-देन करें और रसीद जरूर लें। अधिकारी ने बताया कि यह निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिले में उर्वरकों की आपूर्ति व्यवस्था सुचारु बनी रहे।
( 0 ) - Comments