महराजगंज। जिले में शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार के मामले में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है। ग्राम पंचायत मदरहा ककटाही, विकास खंड लक्ष्मीपुर में शौचालय निर्माण में गड़बड़ी सामने आने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) ने ग्राम प्रधान नजरे आलम और दो ग्राम सचिवों मिलिंद चौधरी व संतोष कुमार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है। साथ ही दोनों सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मदरहा ककटाही में कुल 219 शौचालयों का निर्माण किया जाना था, लेकिन जांच में केवल 218 शौचालय बनाये जाने की पुष्टि हुई। इसके बावजूद संपूर्ण भुगतान कर दिया गया, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग और कागजी हेराफेरी की पुष्टि हुई है। जांच रिपोर्ट में निर्माण कार्य में मानक की अनदेखी और कागजों में हेरफेर की बात भी सामने आई है।
डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। डीपीआरओ द्वारा कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया गया कि भ्रष्टाचार और लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्रवाई से पंचायत स्तर पर सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर स्पष्ट संदेश गया है कि लापरवाही बरतने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
( 0 ) - Comments