महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर मंगलवार को यातायात विभाग ने नगर कस्बा क्षेत्र और कस्बा परतावल में यातायात जागरूकता अभियान चलाया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले बारह वाहन चालकों का चालान कर 32 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया। अभियान का संचालन क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात अरुणेन्द्र प्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ किया।
अभियान के दौरान सड़क पर चल रहे आमजन को ट्रैफिक नियमों के पालन की जानकारी दी गई। स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल बसों की फिटनेस, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस, सेफ्टी गैस किट और फर्स्ट एड बॉक्स की जांच की गई। स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया गया कि बसों में सीसीटीवी कैमरे, फायर गैस किट और पर्याप्त फर्स्ट एड बॉक्स अनिवार्य रूप से लगाए जाएं।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 12 वाहन चालकों का चालान कर 32 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया। वाहन चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, गति सीमा के पालन और सड़क संकेतों की जानकारी दी गई। राहगीरों को भी ट्रैफिक लाइट और पैदल यातायात नियमों के बारे में बताया गया। प्रभारी अरुणेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़े और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
( 0 ) - Comments