ठूूूूठीबारी। कस्बे में खलिहान की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। ठूूूूठीबारी कस्बे में रकवा नंबर 933 में लगभग 20 ढिसमील ग्राम सभा का खलिहान की भूमि है। ठूूूूठीबारी निवासी रामआसरे थाना समाधान दिवस में तहरीर देकर बताया की शिवनारायन और ढोड़ई अपने बहुओं द्वारा खलिहान की भूमि पर जबरन मोटा खूंटा डंडा गाड़ उस पर टाटी बांध कब्जा लिए है मना करने पर गाली गुप्ता देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहीं हैं। जिससे जनता में आक्रोश है। इस भूमि पर सुप्रीम कोर्ट का स्थगन आदेश भी है। इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया की मामले की जांच पड़ताल के लिए राजस्व व पुलिस टीम मौके पर भेजा गया है।
( 0 ) - Comments