निचलौल/निचलौल सोहगिवारवा वन्य जीव प्रभाग मधवालिय रेंज कार्यालय पर तैनात एक वनकर्मी का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इस विडियो में रुपया लेने का आरोप लगाया जा रहा है इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मधवलिया वन क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि 9 जून को मधवलिया रेंज के जंगल से वनकर्मी द्वारा जंगली भुटकी लेजाते तीन अभियुक्तों दो मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया पकड़े गए तीनों का नाम मुकेश कसौधन पुत्र जन्त्री प्रसाद,भोला रौनियार पुत्र दशरथ रौनियार,दुर्गेश रौनियार पुत्र मेवालाल, निवासी ग्राम- देवघट्टी, देवघट्टी, थाना- बरगदवा, अभियुक्त द्वारा अवैध तरीके से जंगल से भुटकी निकाल रहे थे जो कि प्रतिबंधित प्रजाति माना जाता उसी बीच सुचना पर वन विभाग के लोग पहुंच तीनों अभियुक्त को पकड़ रेंज परिसर स्थित बंदी गृह लाया गया बाद में जुर्माना के साथ तीनों अभियुक्तों को निजी मुचलके पर रसीद जमा करा कर छोड़ा गया। लेकिन दो जब्त मोटरसाईकिल का जुर्माना अभियुक्तों द्वारा जमा नही कराया गया वन क्षेत्राधिकारी ने बताए की
29 जुलाई के कुछ लोग रेंज कार्यालय पहुंच कर बिना जुर्माना जमा कराए मोटरसाईकिल छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे लेकिन विभाग द्वारा मोटरसायकिल छोड़ने से मना कर दिया गया तो लोगों द्वारा एक वायरल वीडियो सोशल मिडिया के माध्यम से वायरल कर ब्लैकमेल किया जा रहा है लेकिन वही जुर्मान के राशि से तीनों अभियुक्तों को रसीद के माध्यम से जमा कर निजी मुचलके पर छोड़ा गया जो चालान के माध्यम से सरकारी कोष में जमा करा दिया गया था लगभग एक महीने बाद उसी वीडियो को वायरल कर लोगो द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा है क्षेत्राधिकार ने बताया अभी मामले की जांच की जा रही है गलत वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
( 0 ) - Comments