news-details
महराजगंज

दो बाइक के साथ चार अभियुक्त गिरफतार

Advertisement

ठूठीबारी इंडो नेपाल बॉर्डर पर कोतवाली क्षेत्र चंदन नदी के पास पुरानी पेट्रोल पंप के समीप से चोरी हुई थी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली की।दो बाइक के साथ एक अदद बाइक सीज किया चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बाइक पर सवार बाइक को नेपाल ले जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम सुधीर पुत्र हरिवंश विश्वकर्मा, निवासी महेशपुर नेपाल, निखिल पुत्र अचल प्रजापति, निवासी कोहडवल, निलेश चौहान पुत्र सुरेंद्र चौहान, निवासी पिपराराजा, और सहीम खान पुत्र अमीन खान, निवासी पिपरा मुंडेरा बताए गए हैं।इस संबंध में कोतवाली प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताए कि पुलिस द्वारा की गई इस वाहन चेकिंग के दौरान ये चारों लोग संदिग्ध पाए गए और उनकी दोनो बाइक को जब्त कर लिया गया। एक अदद बाइक सीज किया गाय है जांच के बाद, इन व्यक्तियों को संबंधित धाराओं में दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया। प्रभारी ने बताया कि पुलिस की मुस्तैदी और मुखबिर की सूचना के कारण अपराधियों की योजना विफल हो गई और उन्हें समय पर पकड़ा जा सका।
गिरफ्तार करने वाली टीम लक्ष्मीपुर चौकी इनचार्ज ब्रह्मकुमार उपाध्याय, मनोहर यादव,अंशुम यादव, दीपक कुमार , दिव्य प्रकाश, मनिकचंद्र,

संवादाता - राजकुमार गुप्ता
ठूठीबारी

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Mr. Rajkumar Gupta

Journalist

Reporter Maharajganj

( 0 ) - Comments

Leave Comments