ठूठीबारी।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा जमुई कला में 3 जुलाई को हुए हिंसक झड़प मामले में पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वही फरार रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। वही गांव में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है।
किशोरी ने बताया कि बुधवार की रात पिता व भाई मोहर्रम का जुलूस देखने गए थे इसी दौरान कुछ लोग घर का दरवाजा खटखटाने लगे जब दरवाजा खोली तो तीन युवक मेरे घर मे घुस गए और आपत्तिजनक हरकत करने लगे। शोर मचाने पर सभी भाग गए । जब पिता व भाई आये तो पूरी घटना की जानकारी दी। गुरुवार की सुबह करीब सात बजे जब स्वजन आरोपित के घर घटना के संबंध में पूछताछ करने पहुचे तो आरोपितों ने लाठी डंडा, फरसा भाला लेकर हमला कर दिए। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें पुलिस ने आठ नामजद आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। जिसमें शुक्रवार को पुलिस ने चार अभियुक्तों इम्ताज पुत्र सरीफ, सलमान पुत्र सरीफ, इमरान पुत्र इजराइल, अरमान पुत्र इजराइल को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।
कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। अग्रिम कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
( 0 ) - Comments