मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में मरीजों का हुआ स्वास्थ्य जांच
-नोडल अधिकारी डॉ. केपी सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा, दिया निर्देश
महराजगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरपुर में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का निरीक्षण नोडल अधिकारी डॉ. केपी सिंह ने किया। इस दौरान सुबह 11:10 बजे तक कुल 14 मरीजों का परीक्षण किया गया।
आरोग्य मेले में डॉ. सतींद्र त्रिपाठी ने विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया। मेला आयोजन में स्टाफ नर्स शिल्पा, एएनएम मनोरमा मणि, ऑप्टोमेट्रिस्ट सतीश और वार्ड बॉय जनार्दन सक्रिय दिखे। मरीजों को दवाएं वितरित की गईं और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
नोडल अधिकारी डॉ. केपी सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का जायजा लिया और सभी स्टाफ को समय से मरीजों की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से मिल रही हैं। मेले में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी भी देखने को मिली।
( 0 ) - Comments