news-details
महाराजगंज

सुभासपा की मासिक बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश


सुभासपा की मासिक बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश

-जिला पंचायत सभागार में हुई अहम बैठक, संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने पर जोर

महराजगंज।

शनिवार को जिला पंचायत सभागार में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर राजभर ने की, जबकि कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री प्रतिनिधि कविलाश राजभर मुख्य अतिथि और प्रदेश महासचिव जोगेंद्र राजभर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

बैठक में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर व्यापक रणनीति पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि कविलाश राजभर ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि चुनाव में जीत के लिए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना जरूरी है। उन्होंने सभी जाति-धर्म के लोगों को जोड़कर पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

प्रदेश महासचिव जोगेंद्र राजभर ने कहा कि संगठन की असली ताकत बूथ पर होती है, इसलिए हर कार्यकर्ता को सक्रिय होकर जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने पंचायत चुनाव में एकजुटता और समर्पण के साथ जुटने की अपील की। बैठक में बृजेश राजभर, संतोष भारती, मंजेश राजभर, दायशंकर, डॉ. जगदेव, वरुण, श्रीकांत यादव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष दुर्गावती पासवान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • Tags

You can share this post!

author

Pt. Vijay Sharma

By Reporter Bhaiya

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments