महराजगंज। जिले में पशुओं को खुरपका-मुँहपका जैसी संक्रामक बीमारी से बचाने के लिए राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण अभियान (छठा चरण) के अंतर्गत बुधवार को टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कलेक्ट्रेट परिसर से जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल और जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने पशुपालन विभाग के बहुउद्देशीय वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यह अभियान पशुपालकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा और पशुधन की रक्षा में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने पशुपालन विभाग को अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि पहले चरण में जिले के सभी गो आश्रय स्थलों पर टीकाकरण कराया जाए, इसके बाद ब्लॉकवार गठित टीमें घर-घर जाकर गोवंशीय और महिषवंशीय पशुओं का टीकाकरण करें।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हौसला प्रसाद ने बताया कि यह अभियान 23 जुलाई से 5 सितम्बर तक चलेगा। इसकी शुरुआत जनपद के गोआश्रय स्थल, कान्हा हाउस, कांजी हाउस और जिला गोसदन मधवलिया से की गई है। टीकाकरण के लिए कुल 20 टीमें बनाई गई हैं, जो माइक्रोप्लान के तहत घर-घर जाकर कार्य करेंगी। अभियान की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला समेत पशुपालन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
( 0 ) - Comments