news-details
महाराजगंज

किसानों को नैनो उर्वरकों व आधुनिक तकनीकों की दी जानकारी


महराजगंज। किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों और आधुनिक उर्वरकों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इफको किसान सेवा केंद्र महराजगंज में किसान जागरूकता सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता इफको के क्षेत्र प्रबंधक विनोद कुमार मौर्य ने की। जिसमे सभा के माध्यम से किसानों को पर्यावरण संतुलन के साथ लाभकारी खेती की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया गया।

सभा में किसानों को नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी, जैव उर्वरक एवं सागरिका के लाभ व उपयोग की विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। क्षेत्र प्रबंधक विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि नैनो यूरिया की 4 एमल मात्रा को एक लीटर पानी में घोलकर धान की फसल पर 20-25 दिन और 40-45 दिन की अवस्था में छिड़काव करने से अच्छे परिणाम मिलते हैं। वहीं, नैनो डीएपी का प्रयोग पौध रोपण से पूर्व 5 एमल प्रति लीटर की दर से जड़ उपचार में और 20-25 दिन की अवस्था में फसल पर छिड़काव के रूप में किया जा सकता है।
विपणन अधिकारी एमसी लक्ष्मी कांत उपाध्याय व आईएफएफडीसी के विपणन अधिकारी आलोक दीक्षित ने कीट व रोग नियंत्रण से संबंधित दवाओं की जानकारी दी। बिक्री प्रभारी आदित्य पाण्डेय ने किसानों से रासायनिक उर्वरकों का सीमित उपयोग कर नैनो उर्वरकों को अपनाने की अपील की जिससे मिट्टी की उर्वरता बनी रहे और उत्पादन लागत में कमी आ सके। 
 

  • Tags

You can share this post!

author

Pt. Vijay Sharma

By Reporter Bhaiya

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments