ठूूूूठीबारी। जिगिनिहवां गांव में हिस्से का खेत जोतने का विरोध करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया पट्टिदार पति पत्नी मारपीट कर व्यक्ति को घायल कर दिया। बरगदवां थाना क्षेत्र के ग्राम जिगिनिहवां साहू टोला निवासी रामनरायन गोंड पुलिस को तहरीर देकर बताया की रामनिवास गोंड मेरे सगे भाई है। हम दोनो भाईओं में हिस्से का बँटवारा हो गया है। 9मई की दोपहर 12 बजे मेरा भाई रामनिवास गोंड मेरे हिस्से का खेत जोतने लगा जब मैने इसका विरोध किया तो रामनिवास अपने पत्नी किसमती के साथ मिलकर मुझे गन्दी गन्दी गाली देते हुए लात मुक्के व डण्डे से मारने पिटने लगे जब मैने सोर मचाया तो जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये । इस संबंध में बरगदवां थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि रामनिवास गोंड, किस्मती के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।
( 0 ) - Comments