ठूूूूठीबारी। बरगदवा थाना क्षेत्र देवघटी का मामला तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से घायल हुई महिला की ईलाज के दौरान मौत हो गया पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बरगदवां थाना क्षेत्र के देवघट्टी निवासी अनिल पुलिस को दिए गये तहरीर में बताया कि
2 मई को मेरी माता सकली देवी अपने घर के सामने खड़ी थी कि एक पल्सर बाइक से चालक तेज गति से लापरवाही पूर्वक बरगदवा की तरफ से गाडी चलाते हुए लाया और गलत दिशा मे जाकर मेरी मां सकली देवी को जोरदार ठोकर मारते एक बकरी को भी ठोकर मार दिया जिससे मेरी माता को गम्भीर प्राणघातक चोटे आयी एवं बकरी घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी। इलाज के लिए मेडिकाल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान 5 मई की रात मे उनकी मृत्यु हो गयी इस संबंध में बरगदवां थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया की घटना में शामिल पल्सर बाइक को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
( 0 ) - Comments