ई-कवच पोर्टल पर शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं की फीडिंग का निर्देश
-स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर, संचारी रोग और दस्तक अभियान की तैयारी शुरू
महराजगंज।
सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अधीक्षक डॉ. केपी सिंह ने की। इस बैठक में सदर ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों की एएनएम ने सहभागिता की।
बैठक में डॉ. केपी सिंह ने कहा की गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत डेटा बुधवार तक अनिवार्य रूप से ई-कवच पोर्टल पर फीड किया जाए। साथ ही उन्होंने आरसीएच रजिस्टर को अद्यतन रखने और वीएचएनडी सत्र के दौरान ई-कवच एवं युवीन पोर्टल पर नियमित लॉगिन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभगवत सिंह ने शून्य खुराक वाले बच्चों की पहचान व उनके टीकाकरण के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि सरकार का लक्ष्य ऐसे बच्चों की संख्या में 25 प्रतिशत तक की कमी लाना है। बैठक में यह भी बताया गया कि 1 जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण माह और 11 जुलाई से दस्तक अभियान शुरू होगा। इस अभियान में ग्राम प्रधानों एवं शिक्षकों की सहभागिता से रैली व उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को आभा आईडी निर्माण, आशा डायरी की नियमित जांच, तथा 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की एनसीडी स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यूनिसेफ की बीएमसी रिमझीम कसौधन ने जानकारी दी कि यूनिसेफ सहित अन्य संस्थाएं 0 से 16 वर्ष तक के बच्चों के पूर्ण टीकाकरण में सहयोग कर रही हैं। बैठक में जीएवीआई संस्था की बीएमसी पूजा, डब्लूएचओ के मॉनिटर पवन गुप्ता, तथा एएनएम अनुराधा सिंह, साधना मद्देशिया, वंदना भारती, पुनीता, रागिनी चौधरी, प्रतिमा, पुष्पा, अनीता यादव, बबीता यादव, मंजू यादव, मधु, विजयलक्ष्मी राय, रेखा, पूनम आदि उपस्थित रहीं।
( 0 ) - Comments