महराजगंज। धनेवा धनई स्थित विज़न एकेडमी में शुक्रवार को भव्य इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर छात्र परिषद के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पद व जिम्मेदारियों की शपथ दिलाई गई। समारोह का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन के गुणों को सशक्त बनाना था।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम महिला कल्याण अधिकारी एवं वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक ऋचा मिश्रा और एसआई राजकुमारी शुक्ला की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। उन्होंने छात्र नेताओं को निष्ठा और सेवा भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के निदेशक अभिषेक पाण्डेय ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके मार्गदर्शन को विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के कोऑर्डिनेटर पल्लव चटर्जी ने किया, जबकि इसकी संकल्पना प्रधानाचार्य राहुल सिंघानिया द्वारा तैयार की गई थी, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
प्रबंधक अधिवक्ता प्रणव श्रीवास्तव ने इस आयोजन को विज़न एकेडमी की लोकतांत्रिक शिक्षा व्यवस्था और समग्र विकास दृष्टिकोण का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह समारोह छात्रों के भीतर नेतृत्व क्षमता को विकसित करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
( 0 ) - Comments