news-details
महाराजगंज

इटहिया मेला बना जुआड़िया का अड्डा


 
रिपोर्टर राजकुमार गुप्ता 
 ठूठीबारी/महराजगंज
 
ठूठीबारी निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पंचमुखी शिव मंदिर, इटहिया में लगे मेले में श्रद्धालुओं और बच्चों के साथ खुलेआम ठगी की जा रही है। मन जाता है कि मेला धार्मिक आस्था और उत्सव का केंद्र होता है लेकिन इस मेले में जुआड़ियों ने इसे ठगी का अड्डा बना दिया है।मंदिर परिसर में लगे मेले के हर कोने पर "तीन गोटी" नामक जुए का खेल खुलेआम चल रहा है। टेबल पर तीन गोटियों को घुमा कर लोगों से अनुमान लगाने को कहा जाता है कि किस गोटी के नीचे नंबर छिपा है। यह खेल दिखने में साधारण लगता है, लेकिन इसकी आड़ में भोले-भाले लोगों को लालच देकर ठगा जा रहा है।
खेल में पहले कुछ अपने लोगों लोगों को जीतते हुए दिखाया जाता है जिससे बाकी लोग भी लालच में आकर खेल में शामिल हो जाते हैं। इसके बाद बड़ी चालाकी से उन्हें हराया जाता है और उनकी जेबें खाली कर दी जाती हैं। खास बात यह है कि यह खेल बच्चों और किशोरों को भी अपनी चपेट में ले रहा है, जिससे उनकी मानसिकता और भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा कहना है की अगर ऐसा कुछ पाया जाता है तो सख्त कार्यवाही कि जाएगी

  • Tags

You can share this post!

author

Raj Kumar Gupta

By Reporter Bhaiya

Reporter Bhaiya

( 0 ) - Comments

Leave Comments