रिपोर्टर राजकुमार गुप्ता
ठूठीबारी। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के मधवलिया वन रेंज क्षेत्र अंतर्गत स्थित सुकरहर गांव के टोला पोखरहवा में रविवार रात एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जब एक तेंदुए ने दरवाजे पर बैठी महिला पर हमला कर दिया। यह घटना रात करीब नौ बजे हुई, जब रसीदून नाम की महिला अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी। उस समय अचानक अंधेरे में तेंदुआ महिला के पास आ गया और बिना किसी चेतावनी के उस पर हमला कर दिया। महिला ने जैसे ही चीख पुकार मचाई, पास-पड़ोस के लोग दौड़ते हुए वहां पहुंचे, जिससे तेंदुआ डर कर महिला को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। घायल महिला को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। रसीदून की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है, लेकिन हादसे के बाद वह काफी डरी हुई हैं। इस हमले की सूचना मिलते ही गांव में दहशत फैल गई है, क्योंकि तेंदुआ पिछले कुछ दिनों से गांव के आसपास सक्रिय था और आबादी की ओर आ रहा था। यह पहला मौका नहीं था जब तेंदुआ ने गांव में प्रवेश किया हो। इसके पहले भी तेंदुए ने कई बकरियों और कुत्तों को अपना शिकार बना लिया था। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ इन दिनों लगातार आबादी की ओर आ रहा है, जिससे लोग काफी भयभीत हैं। यह घटना इस बात का संकेत है कि तेंदुआ अब शिकार की तलाश में अधिक निकटवर्ती क्षेत्रों में आ रहा है, और इससे स्थानीय निवासियों की सुरक्षा को खतरा और अधिक बढ़ सकता है। वन विभाग से यह उम्मीद जताई जा रही है कि वह तेंदुए की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे और सुरक्षित क्षेत्रों में शिकार करने के लिए तेंदुए को पुनः जंगल में वापस भेजने के उपाय करें।
( 0 ) - Comments