news-details
महाराजगंज

लाइनमैन की करंट से मौत, शव रखकर सड़क जाम


महराजगंज। बुधवार सुबह बिजली विभाग में कार्यरत लाइनमैन नीरज सिंह (21 वर्ष) की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। बड़हरारानी गांव निवासी नीरज, रुदौली भावचक गांव में बिजली मरम्मत के लिए पोल पर चढ़े थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, उन्होंने लाइन शटडाउन कर काम शुरू किया था, लेकिन अचानक बिना किसी सूचना के बिजली चालू कर दी गई, जिससे नीरज की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। वे शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग और प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना था कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी और समन्वय की कमी के कारण यह हादसा हुआ है।
प्रदर्शन के दौरान कोतवाली पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प और धक्का-मुक्की भी हुई। लोग तब तक शव नहीं हटाने पर अड़े रहे जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग नहीं मानी जाती। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को आर्थिक सहायता और जांच के बाद जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ और जाम हटाया गया। यह घटना बिजली विभाग की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

  • Tags
  • #हादसा#

You can share this post!

author

Pt. Vijay Sharma

By Reporter Bhaiya

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments