महराजगंज। जिले में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने बड़ा फेरबदल करते हुए तीन चौकी प्रभारियों समेत कुल नौ पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। यह आदेश पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा जारी किया गया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जटाशंकर सिंह को परतावल से हटाकर फरेंदा भेजा गया है। अभय नारायण सिंह का स्थानांतरण फरेंदा से जनसुनवाई सेल में किया गया है। अमित सिंह को चौक थाना में चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि विजय शंकर यादव को फरेंदा में नई तैनाती मिली है। मनीष पटेल को बागापार चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है। अमित कुमार सिंह को परतावल का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसी क्रम में रमेश चंद्र चौधरी को पनियरा कस्बा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। चिउटहा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मंगला प्रसाद को लगातार मिल रही शिकायतों के चलते लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनकी जगह उप निरीक्षक अनुराग पांडेय को चिउटहा चौकी की कमान सौंपी गई है। प्रशासन का मानना है कि इस फेरबदल से पुलिसिंग में सुधार आएगा और जनता को बेहतर सुरक्षा व सेवा मिल सकेगी।
( 0 ) - Comments