ठूूूूठीबारी। रात में दुकान खोलकर गुटखा न देने पर एक वृद्ध दुकानदार को मनबढो ने मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। मनबढो का मारपीट से मन नहीं भरा तो गुमती उलाट गड्ढे में फेंक दिया जिससे दुकान में रखा सारा सामना नष्ट हो गया। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को हुआ तो आरोपीयों की तलाश में जुट गई। ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुकरहर निवासी श्रीराम यादव उम्र 60 सुकरहर चंदन नदी पुल के पास गुमती में गुटखा पान मसाला एवं किराना समाग्री रख कर बेचते और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।पीड़ित श्री राम यादव ने बताया की 10 जुलाई की रात राधेश्याम गुप्ता निवासी सुकरहर अपने परिचित बरगदवां थाना क्षेत्र के खैराटी निवासी सोनू चौहान व सीहाभार निवासी डाक्टर पुत्र मख्खन मेरे दुकान पर आयें और गुटखा मांगने लगे तो मैंने कहा की बाबू दुकान बंद है नहीं खोल पायेंगे। आरोप है की नाराज होकर राधेश्याम गुप्ता, सोनू चौहान व डाक्टर तीनो लोगों ने बुरी तरह मारपीट कर वृद्ध दुकानदार को लहुलुहान कर गुमती उलाट गड्ढे में ढकेल दिया जिससे दुकान में रखा सारा सामना नष्ट हो गया। इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया की तहरीर मिली है आरोपियों की तलाश किया जा रहा है।
( 0 ) - Comments