news-details
हेल्थ (स्वास्थ्य)

संचारी रोग नियंत्रण को लेकर हुआ बैठक


महाराजगंज।शुक्रवार को सदर ब्लॉक सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ग्राम प्रधान, शिक्षक, कर्मचारी, सदर ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ), डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की प्रतिनिधि रिमझिम शामिल रहीं। बैठक का मुख्य उद्देश्य डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे संचारी रोगों की रोकथाम के लिए प्रभावी रणनीति तैयार करना था।
 
डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने बताया कि अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान और समयबद्ध टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जाएगा। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम को गाँवों में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह ने कहा कि मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए जलभराव और कचरा निस्तारण पर ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की योजना भी साझा की।
 
डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि रिमझिम ने सामुदायिक सहभागिता और अंतरराष्ट्रीय दिशा-निर्देशों के अनुसार रोग नियंत्रण के उपायों पर बल दिया। बैठक में ग्राम प्रधानों और शिक्षकों से गाँवों में स्वच्छता और जागरूकता अभियान को बढ़ावा देने की अपील की गई। इसके अतिरिक्त, फॉगिंग, दवा छिड़काव, नालियों की सफाई और सफाई कर्मियों के प्रशिक्षण पर भी चर्चा हुई। यह अभियान जुलाई से शुरू होगा, जिसमें सभी विभागों का सहयोग लिया जाएगा। इस पहल से महाराजगंज में संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण की उम्मीद है।

  • Tags

You can share this post!

author

Prashant Mani Tripathi

By Reporter Bhaiya

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments