news-details
महाराजगंज

कांग्रेस जिला कमेटी के सदस्यों ने लिया संगठन को मजबूत करने का शपथ


कांग्रेस जिला कमेटी के सदस्यों ने लिया संगठन को मजबूत करने का शपथ

-उद्योग चौराहे स्थित अग्रवाल अतिथि भवन में हुआ आयोजन

-60 सदस्यीय नवगठित कमेटी ने ली संगठन सेवा की शपथ

-जिलाध्यक्ष विजय सिंह ने 2027 और 2029 के लिए जीत का लिया संकल्प

महराजगंज।

उद्योग चौराहे स्थित अग्रवाल अतिथि भवन में गुरुवार को कांग्रेस की नवगठित 60 सदस्यीय जिला कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसकीअध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय सिंह ने की। यह कमेटी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और सचिव सत्यनारायण पटेल की संस्तुति पर गठित की गई है।

मुख्य अतिथियों ने नवमनोनीत पदाधिकारियों को माला, अंगवस्त्र व नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विजय सिंह ने सभी से संगठन को मजबूत कर 2027 में गठबंधन सरकार और 2029 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दोहराया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

समारोह में देवरिया के पूर्व विधायक दीनानाथ कुशवाहा और जनपद समन्वयक जयदीप तिवारी पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद, झिनकू चौधरी, जयप्रकाश लाल, सदामोहन उपाध्याय, विपिन सिंह, कपिलदेव शुक्ला, राजीव गुप्ता आदि कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

  • Tags

You can share this post!

author

Pt. Vijay Sharma

By Reporter Bhaiya

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments