news-details
महाराजगंज

खाद्य सुरक्षा निरीक्षकों की मनमानी रोकने को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन


महराजगंज। जिले में छोटे व ग्रामीण व्यापारियों के साथ खाद्य सुरक्षा निरीक्षकों की कथित मनमानी के विरोध में संयुक्त व्यापारी मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मोर्चा के संयोजक पशुपतिनाथ गुप्त के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पहुंचे व्यापारियों ने निरीक्षकों द्वारा किए जा रहे असंवैधानिक व अव्यवहारिक रवैये पर रोक लगाने की मांग की।

व्यापारियों ने बताया कि जिले के ग्रामीण चौराहों पर दुकान चलाने वाले व्यापारी कम शिक्षित या अनपढ़ हैं, जिन्हें खाद्य सुरक्षा अधिनियम व नियमों की पूरी जानकारी नहीं है। इसके बावजूद बिना किसी पूर्व जानकारी या जागरूकता अभियान के निरीक्षक दुकानों से नमूने उठाकर चालान व दंडात्मक कार्रवाई कर रहे हैं। व्यापारियों को नमूना जांच से संबंधित फॉर्म भी नहीं दिया जाता, जिससे उन्हें अपनी बात रखने का अवसर नहीं मिलता।
संयोजक पशुपतिनाथ गुप्त के साथ व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। जब व्यापारी किसी स्पष्टीकरण या जानकारी के लिए कॉल या मैसेज करते हैं तो जवाब नहीं दिया जाता। यह स्थिति व्यापारियों के लिए मानसिक व आर्थिक रूप से पीड़ादायक बन गई है। व्यापारियों ने डीएम से मांग की कि निरीक्षकों की कार्यशैली में सुधार कराया जाए, जागरूकता अभियान चलाया जाए और छोटी दुकानों पर कार्रवाई से पहले नियमों की समुचित जानकारी दी जाए। इस दौरान रविंद्र अग्रहरी, सिकंदर रौनियर, राधा रमन गुप्ता, प्रेम नारायण, शैलेन्द्र शर्मा, दामोदर, श्रीकृष्णा, देशबंदु गुप्ता, श्रवण आदि व्यापारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।
 
 
 

  • Tags

You can share this post!

author

Pt. Vijay Sharma

By Reporter Bhaiya

Null

( 0 ) - Comments

Leave Comments