news-details
महराजगंज

पेय जल आपूर्ति बाधित को लेकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Advertisement

रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता 

ठूठीबारी।कस्बे के सड़कहवा स्थित जलकल विभाग के ओवर हेड टैंक से ग्रामीण को शुद्ध पानी की पीने की बड़ी समस्या है। ग्राम पंचायत ठूठीबारी में विगत कई साल से जलकल विभाग द्वारा ग्राम पंचायत में पेयजल आपूर्ति बाधित है। जिसकी वजह से लोगो को स्वच्छ पानी पीने के लिए जेब ढीली करनी पड़ती है। इसके लिए ग्रामीण आरओ का पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। 2020 में जलकल द्वारा करोड़ों की लागत से ठूठीबारी के टोला धर्मौली, सड़कहवा, मर्चहवा, आराजी बैरिया, शांति नगर, काली गंज आदि मजरो में पाइप लाइन बिछाया गया। लेकिन ठेकेदार द्वारा घटिया पाइप डालने की वजह से टेस्टिंग के दौरान सैकड़ों जगह जगह पाइप क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे ठेकेदार द्वारा बनाने सड़क किनारे गड्ढों ले  भरमार कर दी। लेकिन लीकेज ठीक नहीं हो सका।चार साल बाद भी स्थानीय लोगो को हर घर जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष रौनियार ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री सांसद पंकज चौधरी द्वारा आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में ठूठीबारी में हुए जलकल के पाइप लाइन में घटिया मैटेरियल के प्रयोग की अनियमितता की जांच और पानी की सप्लाई शुरू कराने की मांग को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा।

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Mr. Rajkumar Gupta

Journalist

Reporter Maharajganj

( 0 ) - Comments

Leave Comments