ठूूूूठीबारी। घर से गायब अपहृत लड़की को पुलिस ने 19 वें दिन बरामद कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। बरगदवां थाना क्षेत्र के गांव से एक नाबालिग लड़की 30 अप्रैल की शाम 4 बजे घर से बिना बताये कही चली गयी परिजन काफी खोजबीन किया लेकिन वह नहीं मिली तो इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने केस दर्ज कर टीम गठित कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई 19वें दिन पुलिस बरगदवां थाना क्षेत्र के ग्राम भगतपुरवां टोला पिपरहवां गांव से बरामद किया इस संबंध में बरगदवां थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया की अपहृत लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनों को सूचना दे दिया गया है वनस्टाप रुम में महिला कांस्टेबल की देखरेख में अग्रीम कार्यवाही प्रचलित है।
( 0 ) - Comments